मुज़फ्फरनगर: पुलिस और बदमाशों में मुठभे , तीन लूटेरे घायल

  • 4 years ago
मुजफ्फरनगर की मीरापुर कोतवाली पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। इस मुठभेड़ में पुलिस ने पांच बदमाशो को गिरफ्तार किया है। जबकि दो बदमाश मौके से फरार होने में कामयाब हो गए है। वहीं पुलिस और बदमाशों के बीच हुई इस मुठभेड़ में  3 बदमाश गोली से घायल हो गए है। ये शातिर बदमाश रोड पर पेड़ डालकर राहगीरों से लूट लूट की घटनाओ को अंजाम देते थे। बदमाशों के पास से 3 बाइक, 2 तमंचे, 1 मस्कट बंदूक, 9 कारतूस बरामद हुए है। घायल बदमाशों को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है।  दरअसल मामला मीरापुर थाना क्षेत्र के कुतुबपुर रोड का है।  जहां गश्त के दौरान सड़क पर पेड़ डालकर लूटपाट करने वाले शातिर गैंग के 7 सदस्यों से पुलिस की मुठभेड़ हो गई। इस मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने 5 शातिर लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि दो लुटेरे जंगलों के रास्ते फरार होने में कामयाब हो गए। मुठभेड़ के दौरान तीन बदमाश सलमुद्दीन, जिशान अमजद  पुलिस की गोली लगने से घायल हो गए है।