“पुलिस उल्टा वार कर रही थी, गोलियां चल रही थी” दिल्ली हिंसा की कहानी चश्मदीदों की ज़ुबानी

  • 4 years ago
दिल्ली के उत्तर-पूर्वी इलाक़ों में हिंसा के बाद डर का माहौम क़ायम है। हिंसा में सैकड़ों लोग अपने घरों से विस्थापित हो गए। उत्तर-पूर्व दिल्ली के चमन पार्क इलाक़े में कई घरों में ताला लगे हुए हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि हिंसा के दौरान कई लोगों ने अपना घर छोड़ दिया।
लोगों का कहना है कि हिंसा के दौरान गोलियां और पेट्रोल बम के साथ बम के गोले भी फेंके गए थे। स्थानीय लोगों का पुलिस पर से भरोसा उठ चुका है। चश्मदीदों का कहना है कि तीन दिनों तक पुलिस नहीं आई और पुलिस आई भी तो उल्टा वार कर रही थी। हालांकि तीन दिनों बाद फोर्स की तैनाती के बाद लोगों में आत्मविश्वास जगा। देखिये गोन्यूज़ संवाददाता अंजलि ओझा की दिल्ली के चमन पार्क से ये ग्राउंड रिपोर्ट।
More news@ www.gonewsindia.com

Recommended