Yes Bank पर RBI का सिकंजा निकल सकेंगे सिर्फ 50 हजार ,Delhi में स्कूल हुआ बंद ,PM-SYM,Realme 6,5G

  • 4 years ago
यस बैंक पर RBI ने लगाया प्रतिबंध, अकाउंट से नहीं निकाल सकते ₹50 हजार से ज्यादा पैसा
भारी वित्तीय संकट से जूझ रहे प्राइवेट सेक्टर के यस बैंक (Yes Bank) पर RBI ने प्रतिबंध लगा दिया है. RBI के इस प्रतिबंध के बाद कोई भी खाताधारक अपने अकाउंट से 50 हजार रुपये से अधिक रकम की निकासी नहीं कर सकता है. रिजर्व बैंक ने सरकार से विचार-विमर्श करने के बाद बैंक के निदेशक मंडल को भंग करते हुए यह फैसला लिया है. आरबीआई ने यह भी साफ किया है कि यह प्रतिबंध 5 मार्च 2020 को शाम 6 बजे से लागू कर दिया गया है, जोकि 3 अप्रैल 2020 तक लागू रहेगा.

RBI imposes ban on Yes Bank, cannot withdraw more than ₹ 50,000 from account
The RBI has banned Yes Bank of the private sector, which is facing heavy financial crisis. After this ban of RBI, no account holder can withdraw more than 50 thousand rupees from his account. The Reserve Bank has taken this decision after consulting the government, dissolving the board of directors of the bank. RBI has also clarified that this ban has been implemented from 6 pm on March 5, 2020, which will remain in force till April 3, 2020.

CAA, NPR और एनआरसी पर महाविकास अघाड़ी में टकराव होगा खत्म, उद्धव ठाकरे ने किया यह ऐलान

43 लाख लोगों को मिलेंगे 36 हजार रुपये सालाना, आप भी ऐसे ले सकते हैं PM-SYM का फायदा
श्रमिकों के लिए शुरू की गई पेंशन स्कीम पीएम श्रमयोगी मानधन योजना (Pradhan Mantri Shram Yogi Maandhan Yojana) में अब तक देश के 42,74,992 लोगों ने रजिस्ट्रेशन करवा लिया है. जिन्हें सालाना 36 हजार रुपये की पेंशन मिलेगी. आप भी इस योजना में रजिस्ट्रेशन करवाकर अपना बुढ़ापा सुरक्षित कर सकते हैं. देश के 42 करोड़ कामगारों को समर्पित इस पेंशन स्कीम (PM-SYM) को शुरू हुए आज ठीक एक साल हो गए. पीएम नरेंद्र मोदी ने 5 मार्च 2019 को गुजरात के गांधीनगर में इसकी औपचारिक शुरुआत की थी. जबकि इसके लिए रजिस्ट्रेशन 15 फरवरी को ही शुरू हो गया था.

Recommended