होलिका दहन स्थलों पर पहुंचे एसडीएम व सीओ, लोगों से अपील

  • 4 years ago
शामली के कैराना में  होली पर्व को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए अधिकारियों ने कमर कस ली है। एसडीएम व सीओ ने क्षेत्र में होलिका दहन स्थलों पर पहुंचकर भौगोलिक स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने लोगों से भाईचारा व सौहार्द बनाए रखने की अपील की। गुरूवार को एसडीएम मणि अरोड़ा व सीओ प्रदीप सिंह ने होली के पर्व को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए नगर व ग्रामीण क्षेत्रों का भ्रमण किया। इस दौरान उन्होंने नगर के विभिन्न मोहल्लों और गांव बुच्चाखेड़ी, पंजीठ आदि में होलिका दहन स्थलों पर पहुंचकर भौगोलिक स्थिति का जायजा लिया। अधिकारियों ने लोगों से बातचीत भी की तथा होली पर्व पर शांति व्यवस्था तथा भाईचारा बरकरार रखने की अपील की गई। बताया जाता है कि होली पर्व पर गांव बुच्चाखेड़ी पर पुलिस-प्रशासन की कड़ी नजर है, क्योंकि वर्ष 2013 में समय से पूर्व होलिका दहन को लेकर इस गांव के दो संप्रदाय के लोगों में झगड़ा हो गया था। उस समय धार्मिक स्थल की दीवार भी गिरा दी गई थी। अधिकारियों ने कहा कि होली के पर्व पर सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त रहेंगे। पर्व पर यदि कोई असामाजिक तत्व माहौल बिगाड़ने का प्रयास करता है, तो उससे सख्ती के साथ निपटा जाएगा।

Category

🗞
News

Recommended