वारदात हो गयी पुलिस को पता ही नही

  • 4 years ago
सुलतानपुर-आशिकी के चढ़े परवान पर परिजनों ने लगाई मौत की मुहर। प्रेमिका ने अभी हाल ही में प्रेमी के साथ हुई थी फरार। परिजनों ने प्रेमी के दोस्त के यंहा से प्रेमिका को पकड़ा,सूत्रों की माने तो पकड़ने के बाद प्रेमिका की जमकर की पिटाई जिसके  दौरान प्रेमिका की हुई मौत। मौत की पुष्टि होने पर परिजनों के हाथ पांव फुले,आनन फानन में शव को दफ़नवाया।  मामला दोस्तपुर थाना क्षेत्र के कसाई टोला मोहल्ले का।