भारतीय छात्रों को पसंद आ रहा ब्रिटेन, 2019 में 93% अधिक छात्रों को मिला एजुकेशन वीजा

  • 4 years ago
एजुकेशन डेस्क. भारतीयों को ब्रिटेन काफी पसंद आ रहा है। पढ़ाई, नौकरी और घूमने के लिए भारतीय ब्रिटेन का रुख कर रहे हैं। पढाई के लिए ब्रिटेन जाने वाले भारतीय छात्रों का आंकड़ा पिछले साल के मुकाबले 93 फीसदी बढ़ा है। 2019 में 37,540 भारतीय छात्रों को स्टडी वीजा दिया गया है जबकि 2018 में यह आंकड़ा 19,479 था। यूके इमिग्रेशन के आंकड़ों के मुताबिक, पढ़ाई के अलावा जॉब से लिहाज से ब्रिटेन पहुंचने वाले भारतीयों की संख्या में 3 फीसदी का इजाफा हुआ है। 2019 में वर्क परमिट का आंकड़ा बढ़कर 57,199 पहुंच गया है। 

Recommended