VIDEO: कुत्ते के मुंह से छुड़ाई बच्ची की हालत में सुधार, अस्पताल पहुंचे CM रूपाणी ने किया यह वादा

  • 4 years ago
CM Rupani visits Rajkot hospital to see newborn girl found with stab wounds, VIDEO


राजकोट. कुछ दिनों पहले गुजरात में राजकोट के महिका-ठेबचड़ा रोड पर एक क्रिकेट खेलते युवकों को कुत्ते के मुंह में एक नवजात बच्ची मिली थी। युवकों ने कुत्ते से छीनकर उस बच्ची को अस्पताल भिजवाया था। बच्ची को किसी ने छुरा मारकर फेंक दिया था और उसके शरीर पर कई जख्म थे। डॉक्टरों ने सावधानी से सर्जरी करते हुए बच्ची की जान बचाई। जिस दिन बच्ची को कुत्ता मुंह में दबाए लेकर जा रहा था, वह तब महज 4 दिन की थी। अब उसके सकुशल होने की खबर मिलने पर राज्य के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी खुद उसे देखने अस्पताल पहुंच गए।