Ram Mandir निर्माण की तारीख Delhi में होगी तय, 25 मार्च के बाद की जाएगी घोषणा | वनइंडिया हिंदी

  • 4 years ago
Ram temple construction committee chairman Nripendra Misra inspected the Ram Janmabhoomi campus and the Shri Ram Janmbhoomi Nyas Karyashaala in Ayodhya on Saturday.Misra was in the temple town, along with a technical team, to assess the ground reality and get an idea of the 67-acre site where the Ram temple will be constructed.

श्रीरामजन्मभूमि पर मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन का एलान अब नई दिल्ली में होगा। शनिवार को रामजन्मभूमि परिसर का निरीक्षण करने के बाद यह संकेत श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की निर्माण समिति के अध्यक्ष व सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी नृपेंद्र मिश्र ने दिए।ट्रस्ट की ओर से कहा गया कि बैठकों में तय हुआ कि पहले इंजीनियरों की टीम तकनीकी परीक्षण करेगी। इसकी रिपोर्ट 25 मार्च तक मांगी जाएगी।

#RamMandir #Ramtemple #Templeconstruction

Recommended