कैराना: सीएम का कार्यक्रम प्रस्तावित, जमीनों के बैनामे नहीं

  • 4 years ago
सीएम योगी के पीएसी कैंप के शिलान्यास का कार्यक्रम प्रस्तावित हो चुका है, लेकिन यहां किसानों से खरीदी जा रही जमीनों के बैनामे अभी तक नहीं हो पाए हैं। कहा यह जा रहा है कि बैनामों के​ लिए अब लखनऊ में कुछ कार्य बाकी है। ऊंचागांव में पीएसी कैंप और गुज्जरपुर में फायरिंग रेंज की स्थापना होनी है। इसके लिए सीएम योगी आदित्यनाथ का 1 मार्च को शिलान्याास का कार्यक्रम प्रस्तावित हो चुका है। 87 किसानों से 31.7262 हेक्टेयर भूमि खरीदी जा रही है, जिनके कुल सात बैनामे पीएसी के कमांडेंट के नाम होने हैं। महीनों से बैनामों की प्रक्रिया चल रही है। सीएम के कार्यक्रम प्रस्तावित होने के बाद भी अभी तक बैनामे नहीं हो सके हैं। तहसीलदार प्रवीण कुमार ने बताया कि तहसील प्रशासन की ओर से तमाम दस्तावेज पूरे कर लिए गए हैं। अब लखनऊ में कुछ कार्य बाकी है। एडीएम के जैसे ही आदेश होंगे, अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

Recommended