• 4 years ago
बॉलीवुड डेस्क. फिल्म अंग्रेजी मीडियम से राधिका मदान का नया गाना नाचन नू जी करदा रिलीज हो गया है। इस गाने में राधिका सलमान, शाहरुख और ऋतिक रोशन के कुछ सिग्नेचर डांस स्टेप करती हुई नजर आ रही हैं। गाने को रोमी और निकिता ने आवाज दी है। फिल्म का डायरेक्शन होमी अदजानिया का है। तनिष्क बागची ने रीमिक्स तैयार किया है जबकि ओरिजनल म्यूजिक एएस और केएस बर्मी का है। अंग्रेजी मीडियम 13 मार्च को रिलीज हो रही है। 

Category

🗞
News

Recommended