Ankit Sharma की मौत के मामले में Tahir Hussain पर गिरफ्तारी की तलवार

  • 4 years ago
नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी (AAP) ने खुफिया ब्यूरो के कर्मचारी अंकित शर्मा की हत्या के आरोपी नेहरू विहार से पार्षद ताहिर हुसैन को गुरुवार को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निलंबित कर दिया।

अंकित की हत्या के मामले में ताहिर पर आज ही हत्या का मामला दर्ज किया गया था। पार्टी सूत्रों ने बताया कि मामले की जांच होने तक ताहिर को पार्टी से निलंबित कर दिया गया है। ताहिर के ऊपर उत्तर पूर्वी दिल्ली के चांदबाग में दंगा फैलाने और खुफिया ब्यूरो के कर्मचारी अंकित शर्मा की हत्या करने का परिवारवालों ने आरोप लगाया था। दिल्ली पुलिस ने आज ही उसकी फैक्ट्री को सील कर दिया था।

उधर अंकित शर्मा की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में निर्मम तरीके से हत्या की बात कही गई है। सूत्रों के अनुसार पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टरों का कहना था कि अंकित शर्मा के शरीर को चाकुओं से बुरी तरह गोदा गया था और इतने घाव किए गए थे कि उनको गिन पाना कठिन था।

Category

🗞
News

Recommended