रामपुर से सीतापुर जेल भेजे गए आजम खान

  • 4 years ago
लखनऊ. कभी रामपुर में एकछत्र राज करने वाले सपा के कद्दावर नेता व सांसद आजम खान को अपने ही जिले की जेल में एक रात गुजारनी पड़ी। बुधवार को आजम, उनकी पत्नी तंजीन फातिमा व बेटे अब्दुल्ला आजम को अदालत के आदेश पर जेल भेज दिया गया था। गुरुवार तड़के पांच बजे तीनों नेताओं को रामपुर जेल से सीतापुर जेल में शिफ्ट कर दिया गया है। रामपुर प्रशासन ने आजम की गिरफ्तारी के बाद कानून व्यवस्था बिगड़ने की आशंका जताई थी।