लोकतांत्रिक अधिकार मंच ने दिल्ली हिंसा के खिलाफ मार्च निकाला

  • 4 years ago
भोपाल. मध्य प्रदेश लोकतांत्रिक अधिकार मंच के सदस्यों ने बुधवार को रंगमहल चौराहे से राजभवन तक मार्च निकाला। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने नागरिकता संशोधन कानून (CAA), राष्ट्रीय जनसंख्या पंजीयन (NPR) और राष्ट्रीय नागरिकता पंजीयन (NRC) के खिलाफ नारेबाजी की। प्रदर्शन और मार्च के बाद राज्यपाल के नाम ज्ञापन दिया गया गया। इसमें मांग की गई कि दिल्ली में हो रही हिंसा का मुख्य आरोपी भाजपा नेता कपिल मिश्रा को बनाया जाए। इसके अलावा उन तमाम लोगों के खिलाफ़ दंगा भड़काने, उकसाने सहित राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (रासुका) के तहत कार्रवाई की जाए, जिन्होंने पिछले कुछ दिनों में भड़काऊ बयान दिए हैं, जिससे हिंसा भड़की है।