खजूरी खास में Delhi Police के साथ RAF भी तैनात

  • 4 years ago
दिल्ली में नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के विरोध और समर्थन के बीच भड़की हिंसा में अब तक 7 लोगों की मौत हो चुकी है। तीसरे दिन भी हिंसा थमने का नाम नहीं ले रही है।

दिल्ली की सड़कों खासकर नॉर्थ ईस्ट दिल्ली में अराजकता का माहौल है। खुलेआम आगजनी, पथराव औल गोलीबारी की घटनाएं हो रही हैं।

चांदपुरा इलाके में उपद्रवियों ने दुकान को आग के हवाले कर दिया। मौजपुर के विजय पार्क में आगजनी को रोकने के लिए सीआरपीएफ ने मोर्चा संभाल लिया है।

मौजपुरा में कॉलोनियों के भीतर दुकानों में लूट और सामान बाहर निकालकर आग लगाई जा रही है।

मंगलवार को कर्दमपुरी में खुलेआम फायरिंग की है। पुलिस ने भीतर जाने की कोशिश की तो लोगों ने तार जलाकर आग से रोक दिया था।

भजनपुरा में दो गुटों की बीच जमकर पथराव हुआ। इसके बाद वहां तनाव की स्थिति निर्मित हो गई।

उत्तर पूर्वी दिल्ली के गोकुलपुरी में दंगाइयों ने 2 दमकल वाहनों को क्षति पहुंचाई।

दूसरी ओर, सोमवार को हिंसा का शिकार हुए शहीद पुलिस के प्रधान आरक्षक रतलाल को अंतिम विदाई दी गई।

उच्च स्तरीय बैठक के बाद मुख्‍यमंत्री केजरीवाल ने कहा कि यह दिल्ली का मामला है और सभी पार्टियां मिलकर शांति के लिए प्रयास करेंगी। गृहमंत्री ने आश्वासन दिया है कि पुलिस बल की कमी नहीं होने देंगे।

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने ट्‍वीट कर कहा कि लगता है दिल्ली में दरिंदे घुस आए हैं। यह हमारी दिल्ली की आम जनता नहीं है।

भाजपा सांसद गौतम गंभीर ने कपिल मिश्रा को लेकर कहा कि उकसाने वाले नेताओं पर भी कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए वह चाहे कोई भी हो। उन्होंने कहा कि दिल्ली की स्थिति बेहद संवेदनशील है।

Recommended