लकड़ी और लेदर से बनी ई-बाइक EV1, कीमत 47 लाख रु.

  • 4 years ago
ऑटो डेस्क. फ्रेंच कंपनी न्यूरॉन ने अपनी लकड़ी और लेडर से बनी इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल की प्री-बुकिंग लेना शुरू कर दिया है। कंपनी ने इसे पिछले साल पेश किया था। इस बाइक की खास बात यह है कि इसमें ऑर्गेनिक कर्व्ड वुडन बॉडीवर्क किया गया है। इसके अलावा इसमें सिलेंड्रिकल बैटरी पैक मिलता है, जो हैंडलबार और सीट्स के बीचों बीच लगा है।