मंदसौर: इमरजेंसी 108 एंबुलेंस में हुआ बालिका का जन्म

  • 4 years ago
मंदसौर के शामगढ़ में गांव कुरावन में नरेंद्र सिंह ने अपनी गर्भवती बहन कृष्णा कुंवर को 108 में लेकर अस्पताल ले जा रहे थे लेकिन रास्ते में महिला को गांव टकरावद और गांव छायण के बीच प्रसव पीड़ा अधिक होने लगी। स्थिति के अनुरूप 108 एंबुलेंस में मौजूद स्टाफ इमरजेंसी मेडिकल टेक्नीशियन शंभू लाल मीणा और पायलट अब्दुल रहीम ने एंबुलेंस को रास्ते में ही रोककर महिला का सुरक्षित सफल प्रसव कराया। महिला ने एक स्वच्छ बालिका को जन्म दिया बाद में जच्चा बच्चा दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शामगढ़ में भर्ती कराया गया, अभी दोनों की स्थिति सामान्य है।।

Recommended