Tokyo Olympic 2020 : Volunteers की Training Cancel, क्या Olympic पर भी पड़ेगा असर | वनइंडिया हिंदी

  • 4 years ago
The organizing committee for the Tokyo Olympics 2020 to be held in Japan has released the official motto of the Games, United by Emotions, but in the meantime there is an apprehension.That the Tokyo Olympics-2020 may be canceled or carried forward. If this happens, it will prove to be a big setback for the sports world. Actually, the organizers of Japan have canceled the training of Volunteers for the present time, the cause has been told to be Corona virus.

जापान में होने वाले टोक्यो ओलंपिक 2020 से जुड़ी आयोजन समिति ने गेम्स का ऑफिशियल मोटो, यूनाइटेड बाय इमोशंस रिलीज कर दिया है, लेकिन इसी बीच एक आशंका जताई जा रही है
कि टोक्यो ओलंपिक-2020 रद्द हो सकता है या आगे बढ़ाया जा सकता है. अगर ऐसा हुआ तो यह खेल की दुनिया के लिए बड़ा झटका साबित होगा. दरअसल, जापान के आयोजकों ने फिलहाल वॉलेंटियर्स की ट्रेनिंग फिलहाल रद्द कर दी है, उसका कारण कोरोना वायरस बताया गया है.

#CoronaVirus #TokyoOlympics2020 #Japan

Recommended