सीएचसी के डाॅक्टर की लापरवाही से एक वषीँय बच्चे की हुई मौत

  • 4 years ago
पुरवा कोतवाली के गाँव घूरखेत निवासी चंद्रशेखर का एक वर्षीय पुत्र की बिछिया सीएचसी के चिकित्सकों की लापरवाही से मौत हो जाने पर गांव के प्रधान व परिजनों सहित स्थानीय बिछिया सीएचसी गेट पर शव रखकर किया हंगामा। प्रभारी द्वारा समझाने पर खत्म हंगामा शांत हुआ।