हरदोई -नवागत एसडीएम कपिल देव ने संभाला कार्यभार

  • 4 years ago
बिलग्राम हरदोई।। उपजिलाधिकारी राम विलास यादव का रिटायरमेन्ट होने के बाद कुर्सी खाली पड़ी थी नवागत एसडीएम कपिल देव ने गुरुवार को कार्यभार ग्रहण कर लिया। इस दौरान नवागत एसडीएम कपिल देव को बधाई देने वालों का सिलसिला देर शाम तक जारी रहा। प्राप्त विवरण के अनुसार बिलग्राम तहसील के उपजिलाधिकारी राम विलास यादव का रिटायरमेन्ट हो जाने के बाद नवागत एसडीएम कपिल देव ने गुरुवार को कार्यभार ग्रहण कर लिया। इस दौरान उन्हें बधाई देने वालों की भारी भीड़ नजर आई। सबसे पहले सीओ बिलग्राम शिवराम कुशवाहा तहसीलदार मल्लावां थाना प्रभारी बिलग्राम थाना प्रभारी अमरजीत सिंह उपजिलाधिकारी कार्यालय पहुंच कर ने नवागत एसडीएम कपिल देव का स्वागत व पुष्प भेंट कर सम्मानित किया। एसडीएम राजेश प्रसाद चौरसिया ने बताया कि इससे पूर्व व हरदोई जनपद के सवाजपुर में कार्यरत थे। कुछ दिन पूर्व ही वह बिलग्राम तहसील आए हैं। एक प्रश्न के जवाब में उन्होंने बताया कि शासन की मंशानुसार कार्य किया जाएगा। यदि कोई अधीनस्थ कर्मचारी या अधिकारी कार्य में शिथिलता बरतेगा तो उसके विरुद्ध विधिक कार्यवाही की जाएगी। किसी भी प्रकार की अनियमितता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इस अवसर पर अमर उजाला पत्रकार आरिफ नवाब उर्फ शब्बू प्रदीप यादव समसुद्दीन खान मो इस्लाम फारूक कुरैशी ,ब्यूरो चीफ सैफ जाफरी रिजवान अंसारी निशांत शुक्ला समेत कई गणमान्य उपस्थित थे।

Recommended