अचानक हुनर हॉट पहुंचे पीएम मोदी से स्टॉल वाले अताउर रहमान ने हाथ मिलाने के बाद क्या कहा

  • 4 years ago
hunar-haat-ataur-rahman-expressed-happiness-after-meeting-pm-narendra-modi

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को अचानक हुनर हाट में पहुंच गए। अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय की ओर से इंडिया गेट के पास आयोजित 'हुनर हाट' में देश भर से आए कलाकार और कारीगर अपने-अपने हुनर का प्रदर्शन कर रहे हैं। इस दौरान पीएम मोदी ने बिहार के परंपरागत व्यंजन लिट्ठी-चोखा का आनंद लिया और फिर एक वाद्य यंत्र पर संगीत बजाने में मशगूल हो गए। बाद में उन्होंने खुद वीडियो भी अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया। वहीं, हुनर हाट में स्टॉल लगाने वाले अताउर रहमान से भी पीएम मोदी मिले। प्रधानमंत्री से मिलकर रहमान बेहद खुश थे।