शामली जिओ टावर में लगी आग हजारों रुपए का हुआ नुकसान

  • 4 years ago
शामली क्षेत्र के गांव गंगेरू में जीओ टावर में शार्ट सर्किट के चलते आग लग गई। आग लगने से टावर में रखा जनरेटर, मशीन सहित हजारों रूपये का सामान जलकर राख हो गया। सूचना पर फायर बिग्रेड की गाड़ी ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया। क्षेत्र के गांव गंगेरू में जीओ कंपनी ने गांव निवासी राजेंद्र के घेर में अपना टावर लगा रखा है। बुधवार को टावर में शार्ट सर्किट के चलते आग लग गई। आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। टावर में आग लगने से मोहल्ले में अफरा-तफरी मच गई। मोहल्ले के लोगों ने मामले की सूचना पुलिस को देने के साथ फायर बिग्रेड को भी सूचना दी। सूचना पर फायर बिग्रेड की गाड़ी ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया। टावर में आग लगने से टावर में रखा जनरेटर, मशीन सहित लगभग 90 हजार रूपये का सामान जलकर राख हो गया। थाना प्रभारी निरीक्षक सुशील कुमार दुबे का कहना है कि टावर में शार्ट सर्किट के चलते आग लग गई थी। ग्रामीणों और फायर बिग्रेड की गाड़ी की मदद से आग पर काबू पा लिया गया है। ------- फोटो परिचय-गांव गंगेरू में टावर आग लगने से जला जनरेटर। -------