Yuvraj Singh set to star in a Web Series along With Wife Hazel & Brother Zoravar | वनइंडिया हिंदी

  • 4 years ago
Yuvraj Singh set to star in a Web Series along With Wife Hazel & Brother Zoravar. Former India cricketer Yuvraj Singh is set to star in a web series along with his brother Zoravar Singh and wife, actor Hazel Keech. The web series is backed by Assam-based Dream House Productionz. Zoravar will play the lead in the web series and their mother Shabnam Singh will also be associated with the project, production banner's Nita Sarma told reporters in Guwahati.

भारत के पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह क्रिकेट के बाद अब एक्टिंग में अपना जलवा दिखाने के लिए तैयार हैं...भारतीय टीम के सिक्सर किंग कहे जाने वाले युवराज सिंह ने 10 जून 2019 को संन्यास ले लिया था...उन्होंने अपने शानदार प्रदर्शन से भारतीय टीम को कई बड़े टूर्नामेंट जीताये थे...बता दें, कि उन्होंने 2000 की आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी से अपने करियर की शुरूआत की थी..उन्होंने 3 अक्टूबर 2000 को केन्या के खिलाफ अपना डेब्यू किया था...संन्यास के बाद युवराज सिंह एक्टिंग में हाथ अजमाने जा रहे हैं....पूर्व भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह अपने भाई जोरावर सिंह और पत्नी और अभिनेत्री हैजल कीच के साथ वेब सीरीज में अभिनय के लिये तैयार हैं...वेब सीरीज को असम स्थित ड्रीम हाउस प्रोडक्शंस का सहयोग हासिल है...

#YuvrajSingh #YuvrajSinghWebSeries #HazelKeech