• 5 years ago
Virat Kohli spoke to Media ahead of Two match test series, starts from 21st february. First Match of the series will be played at Wellington, Basin reserve. Virat Kohli and Team India is ready to face challenge of kiwis as they have beaten Indian side in ODI Series, recently. However, Virat Kohli insisted that Whatever the challenge will come in front of India, they are ready to counter Kiwis.

भारतीय कप्तान विराट कोहली ने कहा है कि भारतीय टीम दुनिया में कहीं भी किसी भी टीम का सामना कर सकती है. भारतीय कप्तान ने कहा, 'हम अपनी ताकत पर ध्यान देते हैं, इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता कि सामने वाली टीम में कितना धैर्य और संयम है. मुझे लगता है कि अपनी फिटनेस और एकाग्रता से हम जिस स्तर की तैयारी करते हैं, हम किसी भी टीम का सामना कर सकते हैं. आपको बता दें, भारत और न्यूजीलैंड के बीच 21 फरवरी से टेस्ट सीरीज शुरू होने जा रही है. पहला मैच वेलिंगटन के बेसिन रिजर्व में खेला जाएगा.

#TeamIndia #INDvsNZ #ViratKohli

Category

🤖
Tech

Recommended