शामगढ़: बाईक सवार का लटका बेग लेकर रफुचक्कर हुआ युवक, देखिएं वीडियों

  • 4 years ago
शामगढ़ में दोपहर को महेंद्र झाम्ब बिंटू भाई सब्जीमण्डी स्थित शुभम जनरल स्टोर्स पर बाईक से उतर कर सामान खरीद रहे थे कि एक अज्ञात युवक लाल शार्ट पहने हुए था बाईक के पास आया और बाईक पर लटका जरूरी कागजातो भरा बेग लेकर रफुचक्कर हो गया। बिन्टू भाई ने देखा तो बेग बाईक से गायब दिखाई दिया, यह बात जब वहा खडे़ लोगो को पता लगी तो तुरन्त वहा लोग सीसीटीवी को खंगाला लिया, तो एक लाल शर्ट पहने हुए अज्ञात बाइक से बेग ले जाते हुए दिखाई दिया। गायत्री फेब्रीकेशन फर्म के जरुरी कागजात, नाप, हिसाब किताब डायरी आदी सामान थे।