शाहीन बाग़ धरनास्थल बदलवाने के लिए बात-चीत हो: सुप्रीम कोर्ट

  • 4 years ago
शाहीन बाग़ मामले पर सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई के बाद एक हफ़्ते का वक़्त दिया है। कोर्ट ने तीन लोगों को शाहीन बाग़ के प्रदर्शनकारियों से बात करने के निर्देश दिये हैं। जिसमें वरिष्ठ वकील संजय हेगड़े, पूर्व चीफ इंफोर्मेशन कमिश्नर वजाहत हबीबुल्ला और वकील संध्या रामचंद्रन शामिल हैं।

दरअसल पिछले 65 दिनों से शाहीन बाग़ में नागरिकता क़ानून के ख़िलाफ़ धरना-प्रदर्शन जारी है। जिसकी वजह से भारी संख्या में लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। जबकि कोर्ट ने फिर दोहराया है कि विरोध करना लोगों का एक मौलिक अधिकार है। कोर्ट ने अगली सुनवाई के लिए 24 फरवरी की तारीख़ मुक़रर की है। देखिये इस बार में विस्तार से बता रहे हैं हमारे सहयोगी सिद्धार्थ पांडेय।

Recommended