बिलासपुर. 'पढ़ेगा इंडिया तो बढ़ेगा इंडिया' और सर्व शिक्षा अभियान जैसी योजनाओं को छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में स्कूल के शिक्षक ही पलीता लगाने में लगे हुए हैं। स्कूल के क्लासरूम में जहां बच्चे पढ़ाई कर रहे थे, वहीं किचन में शराब और मछली पार्टी हो रही थी। इस पार्टी में स्कूल के हेडमास्टर से लेकर अन्य शिक्षक शामिल थे। खास बात यह है कि जिन हेडमास्टर ने यह शराब पार्टी अायोजित की, उनके स्कूल में संस्कृत की परीक्षा चल रही थी। जिसे छोड़कर वे शराब के नशे में पड़ोस के स्कूल में पार्टी के लिए मछली लेकर पहुंचे थे। मामला बिल्हा के खपरी प्राइमरी स्कूल का है।
Category
🗞
News