वैलेंटाइन डे पर उर्वशी रौतेला ने किससे की आई लव यू बोलने की जिद? 

  • 4 years ago
बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला अपनी फोटोज को लेकर चर्चा में रहती हैं. पिछले दिनों वे अपनी एक फोटो की वजह से चर्चा में थीं जो फिल्म भूल भुलैया के मंजुलिका कैरेक्टर की याद दिला रही थी. एक्ट्रेस ने खुद अपनी इस फोटो को साझा किया था. अब उर्वशी का एक मजेदार वीडियो लाइमलाइट में है. इस वीडियो में उर्वशी किसी से आई लव यू कहने की डिमांड कर रही हैं. दरअसल, उर्वशी ने दिल्ली की लड़क‍ियों की मिमिक्री की है. उन्होंने वीडियो शेयर कर कैप्शन में लिखा- 'इस वैलेंटाइन वीक दिल्ली की लड़क‍ियां कुछ ऐसी होंगी- आप बोलो आई लव यू, बस एक बार बोल दो.'. वीडियो में उर्वशी जिद करते हुए बार बार आई लव यू कहने को कह रही हैं.