Arvind Kejriwal Oath Ceremony: family man से कैसे बने दिल्ली के बॉस ? | वनइंडिया हिंदी

  • 4 years ago
Arvind Kejriwal has led the Aam Aadmi Party to a stupendous victory yet again in the Delhi Assembly poll. Now Kejriwal will take oath as the Delhi CM for the third time on 16 feb. Arvind Kejriwal, who came into the limelight from the Anna movement against corruption, is the most loved face of Delhi today. Kejriwal is going to form the government after a sweeping victory in the Delhi Assembly elections. Kejriwal will take oath as CM on 16 February at Ramlila Maidan in Delhi.

16 फरवरी को दिल्ली के रामलीला मैदान में अरविंद केजरीवाल तीसरी बार सीएम पद की शपथ लेने जा रहे हैं। दिल्ली की जनता ने 70 विधानसभा सीटों में से अपने बेटे केजरीवाल को 62 सीटें देकर उनकी झोली भर दी है। भ्रष्टाचार के खिलाफ अन्ना आंदोलन से सुर्खियों में आए अरविंद केजरीवाल आज दिल्ली के सबसे चहेता चेहरा हैं। दिल्ली की जनता ने लगातार दूसरी बार उन्हें सिर आंखों पर बिठाया है। दिल्ली विधानसभा चुनाव में प्रचंड जीत के बाद केजरीवाल फिर से सरकार बनाने जा रहा हैं। 16 फरवरी को दिल्ली के रामलीला मैदान में केजरीवाल की ताजपोशी होगी।

#ArvindkejriwaloathCeremony #Delhielectionresults #Delhielection2020

Recommended