अंग्रेजों के जमाने का गर्रा पुल बनेगा गरीबों के रोजी रोटी का जरिया

  • 4 years ago
शाहजहाँपुर। जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह ने प्रेस को बताया कि गर्रा पुल एवं उससे जुड़े मार्ग को जाम से निजात दिलाने व अतिक्रमण मुक्त करने के लिए सब्जी मंडी को पुल से हटाया जाएगा।चूंकि पुराना हाइवे (बरेली मोड़ अजीज गंज मार्ग) फोरलेन किया जा रहा है इसलिए भी यह आवश्यक है, किन्तु हमें मानवीय दृष्टिकोण से यह भी देखना था कि कि गरीब लोगों का रोजगार समाप्त न हो।साथ ही क्षेत्रीय लोगों को भी असुविधा न हो और उन्हें दैनिक उपयोग के लिए सब्जी उपलब्ध हो सके। इसी लिए निष्प्रयोज्य हो चुके पुराने पुल को वेंडिंग जोन बनाया जाएगा।