अजीतमल में पत्नी की हत्या के बाद पति ने खुद को गोली से उड़ाया

  • 4 years ago
औरैया के अजीतमल कोतवाली क्षेत्र के सुरखीपुर गांव में आपसी विवाद के बाद पति ने पत्नी को गोली मारकर हत्या करने के बाद खुद को भी गोली मारकर आत्महत्या कर ली, दंपति की आत्महत्या किए जाने की घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी है, ग्रामीणों की सूचना पाकर मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक समेत पुलिस फोर्स ने दोनों शवो को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और जांच में जुट गयी है। घटना के संबध मे बताया जा रहा है मृतक शिवकुमार अपनी पत्नी श्रजा के साथ अजीतमल के सुरखीपुर मे अपने साढ़ू श्यामकिशोर के मकान में रहता था और देर रात किसी बात को लेकर पत्नी श्रजा से विवाद हुआ है और उसने तमंचे से पहले अपनी पत्नी को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया। फिर खुद को भी गोली मारकर आत्महत्या कर ली है। मौके पर पहुंचे अपर पुलिस अधीक्षक कमलेश दीक्षित ने मीडिया से बात करते हुए बताया है कि मृतक शिवकुमार ने अपनी जमीन बेच दी थी और कर्ज होने के कारण पत्नी से आये दिन विवाद होता रहता था। जिसके बाद देर रात भी झगड़ा हुआ ,फिर शिवकुमार ने पत्नी की गोली मारकर हत्या करने के बाद खुद को भी गोली मारकर आत्महत्या कर ली।