Exit Poll के बाद BJP ने कहा -ठीक नहीं है गणित,AAP करेगी EVM की पहरेदारी | वनइंडिया हिंदी

  • 4 years ago
If you trust the results of the exit poll in Delhi, then the Aam Aadmi Party and Arvind Kejriwal are going to put a hat-trick… All exit polls are assuming that the Aam Aadmi Party will easily get a majority. Almost all the exit polls are again forming the Aam Aadmi Party government in Delhi… .the BJP says that exit polls are not exit polls. After the exit poll results, there has been a stir in Delhi.

दिल्ली में एग्ज़िट पोल के नतीजों पर भरोसा करें तो आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल हैट्रिक लगाने जा रहे हैं..सभी एग्ज़िट पोल मान रहे हैं कि आम आदमी पार्टी को आसानी के साथ बहुमत हासिल हो जाएगा. तकरीबन सारे एग्ज़िट पोल्स दिल्ली में फिर से आम आदमी पार्टी की सरकार बनवा रहे हैं..वहीं बीजेपी का कहना है कि एग्जिट पोल एग्जेक्ट पोल नहीं हैं। एग्जिट पोल के नतीजों के बाद दिल्ली में हलचल बढ़ गई है.

#DelhiElection #DelhiElection2020 #ExitPolls

Recommended