जोधपुर में 'मजदूर' बने अमेरिका के पर्यटक, बड़े-बड़े पत्थर उठाते का VIDEO वायरल

  • 4 years ago
american-tourist-turned-laborers-in-jodhpur-video-goes-viral

जोधपुर। राजस्थान में इन दिनों एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें अंग्रेज पत्थर ढोते नजर आ रहे हैं। हालांकि ये कोई मजदूर नहीं बल्कि पर्यटक हैं। वीडियो जोधपुर के सूरसागर क्षेत्र का है।

दरअसल, जोधपुर शहर को पत्थरों का शहर कहा जाता है। यहां के पत्थरों की मांग देश-विदेश तक है। जोधपुर की खान से निकलने वाले पत्थर की सुंदरता देखते बनती है। तीन दिन पहले अमेरिका के पर्यटक जोधपुर घूमने आए थे। वे जोधपुर के सूरसागर क्षेत्र में पत्थरों की खान के पास निकले। तब वहां कुछ मजदूर पत्थरों को उठाकर गाड़ियों में लोड कर रहे थे।

Category

🗞
News

Recommended