chhapak-failed-to-earned-little-and-super-duper-hit-thanji-the-unsung-worrior-did-record-earnings
बेंगलुरू। 10 जनवरी, 2020 को रिलीज हुई तान्हाजी-द अनसंग वॉरियर (Tanhaji: The Unsung Warrior) और छपाक (Chhapaak) की बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में जमीन आसमान का अंतर हो गया है। दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) स्टारर छपाक जहां फिल्म रिलीज के 28वें दिन भी छटांग भर कमाई करके फिल्म की लागत निकालने में असमर्थ रही है।
वहीं बॉक्स ऑफिस पर लगातार 28वें दिन भी धमाल मचा रही अजय देवगन (Ajay Devgn)और काजोल (Kajol)स्टारर फिल्म तान्हाजी-द अनसंग वॉरियर रोज दर रोज कमाई के नए-नए कीर्तिमान गढ़ती जा रही है। यही नहीं, तान्हाजी कमाई उसकी रिलीज के चार हफ्तों के बाद भी नहीं थम रही जबकि उसके बाद कई बड़ी फिल्म रिलीज हुईं हैं। इनमें सैफ अली खान स्टारर फिल्म जवानी जानेमन और वरूण धवन स्टारर स्ट्रीट डांसर थ्रीडी प्रमुख है।
बेंगलुरू। 10 जनवरी, 2020 को रिलीज हुई तान्हाजी-द अनसंग वॉरियर (Tanhaji: The Unsung Warrior) और छपाक (Chhapaak) की बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में जमीन आसमान का अंतर हो गया है। दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) स्टारर छपाक जहां फिल्म रिलीज के 28वें दिन भी छटांग भर कमाई करके फिल्म की लागत निकालने में असमर्थ रही है।
वहीं बॉक्स ऑफिस पर लगातार 28वें दिन भी धमाल मचा रही अजय देवगन (Ajay Devgn)और काजोल (Kajol)स्टारर फिल्म तान्हाजी-द अनसंग वॉरियर रोज दर रोज कमाई के नए-नए कीर्तिमान गढ़ती जा रही है। यही नहीं, तान्हाजी कमाई उसकी रिलीज के चार हफ्तों के बाद भी नहीं थम रही जबकि उसके बाद कई बड़ी फिल्म रिलीज हुईं हैं। इनमें सैफ अली खान स्टारर फिल्म जवानी जानेमन और वरूण धवन स्टारर स्ट्रीट डांसर थ्रीडी प्रमुख है।
Category
🗞
News