328 दिन अंतरिक्ष से वापस पृथ्वी आई Christina koch

  • 4 years ago
नासा के अनुसार, क्रिस्टीना के साथ यूरोपीय अंतरिक्ष एजेंसी के अंतरिक्ष यात्री लूका परमितानो और रूस के अंतरिक्ष यात्री एलेक्जेंडर स्क्वोर्त्सोव भी क्रिस्टिना कोच के साथ वापस लौटेंगी। इस मिशन के दौरान वैज्ञानिकों को भविष्य के चंद्रमा व मंगल मिशनों के अलावा गुरुत्‍वाकर्षण व स्‍पेस रेडिएशन का महिलाओं के शरीर पर प्रभाव को लेकर महत्वपूर्ण डाटा प्राप्‍त हुआ है। इसपर आने वाले समय में अध्‍ययन किया जाएगा जो अमेरिकी स्‍पेस एजेंसी के काम आएगा क्‍योंकि अगले दशक में चंद्रमा की सतह पर स्‍थायी स्‍पेस स्‍टेशन बनाने का उनका लक्ष्‍य है।

Recommended