Maghi Purnima 2020 : माघी पूर्णिमा 2020 में बन रहे हैं शुभ संयोग, इस संयोग में करे स्नान | Boldsky

  • 4 years ago
Magh Purnima 2020 Date: This time Magh Purnima is on 09 February. Kalpavas, which lasts for a month in Prayagraj, also ends on Magh Purnima. According to religious beliefs, Magha Purnima originated from one Magha in 27 Nakshatras.

माघ पूर्णिमा के महत्त्व का उल्लेख पौराणिक ग्रन्थों में मिलता है। पुराणों की कथा के अनुसार इस खास दिन देवता अपना रूप बदलकर गंगा स्नान के लिए प्रयागराज आते हैं। जो श्रद्धालु प्रयागराज में एक महीने तक कल्पवास करते हैं उसका समापन माघ पूर्णिमा के दिन ही होता है। कल्पवास करने वाले सभी श्रद्धालु माघ पूर्णिमा पर मां गंगा की पूजा-अर्चना कर साधू, संतों और ब्राह्मणों को आदर से भोजन कराते हैं।

#Maghipurnima2020 #Shubhsanyog #Snandaan