Delhi Election: Campaign के आखिरी दिन BJP-AAP की ताबड़तोड़ रैलियां। वनइंडिया हिंदी

  • 4 years ago
Today is the last day of campaigning for the Delhi Assembly elections. Today the star campaign of Aam Aadmi Party (AAP), Bharatiya Janata Party (BJP) and Congress will play its last bet to woo voters. The marathon campaign will continue from morning to evening. In view of the elections, where more than 200 BJP MPs are camping in the capital, the Aam Aadmi Party's Star Campaigner and Chief Minister Arvind Kejriwal will campaign in the New Delhi Assembly constituency today. On the other hand, the Congress's star campaigners will also be the last bets.

दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए आज प्रचार का आखिरी दिन है. आज आम आदमी पार्टी (आप), भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी)और कांग्रेस के स्टार प्रचार वोटरों को लुभाने के लिए अपना आखिरी दांव खेलेंगे. सुबह से शाम तक मैराथन प्रचार का दौर जारी रहेगा. चुनाव के मद्देनजर जहां बीजेपी के 200 से ज्यादा सांसद राजधानी में कैंप कर रहे हैं, तो वहीं आम आदमी पार्टी के स्टार कैंपेनर और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आज नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र में प्रचार करेंगे. उधर कांग्रेस के स्टार प्रचारक भी आखिरी दांव चलेंगे.

#DelhiElection #BJP #AAP