कोरोना वायरस को लेकर ताज नगरी आगरा में अलर्ट

  • 4 years ago
कोरोना वायरस को लेकर पूरे देश में एतिहात बरती जा रही है जिसके मद्देनजर ताज नगरी आगरा में भी स्वास्थ्य विभाग ने अलर्ट जारी कर दिया है। स्वास्थ्य विभाग की कई टीमें इसको लेकर काम करती नजर आ रही हैं। स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने आगरा शहर के सभी होटलों में कोरोनावायरस को लेकर नोटिस चस्पा किए हैं साथ ही साथ भारत घूमने आए हुए चीनी नागरिकों की जानकारी भी संबंधित होटलों से प्राप्त की जा रही है। स्वास्थ्य कर्मियों ने बताया कि आगरा सीएम्ओ के निर्देश के अनुसार सभी होटल और उस में काम करने वाले कर्मचारियों को इस बाबत निर्देशित कर दिया गया है की किसी भी चीनी पर्यटक की होटल में उपस्थिति की सूचना तुरंत स्वास्थ्य विभाग को दी जाए अगर कोई होटल इस आदेश में लापरवाही बरतना है तो उसके खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।