शामली पुलिस ने किया अवैध तमंचा फैक्ट्री का भंडाफोड़, आरोपी गिरफ्तार

  • 4 years ago
शामली पुलिस ने अवैध तमंचा फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है। पुलिस को मुखबिर से तमंचा फैक्ट्री की सूचना मिली थी, जिस पर पुलिस ने टीम गठित कर छापेमारी की और पुलिस ने एक बंद मकान की घेराबंदी करते हुए बदमाश को पकड़ा है। जहां से पुलिस ने भारी मात्रा में अवैध असलाह, कारतूस और हथियार बनाने के उपकरण बरामद किए हैं। साथ ही मौके से पुलिस ने एक बदमाश को भी गिरफ्तार कर लिया, जबकि एक अन्य बदमाश भागने में कामयाब रहा।  मामला कैराना कोतवाली क्षेत्र के गांव नगला राई का है, जहां लियाकत नामक युवक के घर में अवैध तमंचा बनाने की फैक्ट्री का संचालन किया जा रहा था। जिस पर पुलिस ने कार्जिरवाई की। और 8 अदद तमंचे, दो राइफल 315 बोर, एक पोनिया देसी बंदूक,  26 अदद जिंदा कारतूस और छह अदद अधबने तमंचे समेत 160000 रुपए भी बरामद कर लिए।
 

Category

🗞
News

Recommended