बलमुवा थानेदार पर उठे सवाल पर छपरा जिला आया सख्ती मे पवन सिंह से बातचीत के बाद छपरा लाईभ के रिर्पोटर पहुँचें पवन सिंह की जन्म भूमि नयका बरका बैजु टोला छपरा । जहाँ उन्होने गांव का इस ब्यान बाजी पर जायजा लिया ।

  • 4 years ago
बलमुवा थानेदार पर उठे सवाल पर छपरा जिला आया सख्ती मे

पवन सिंह से बातचीत के बाद छपरा लाईभ के रिर्पोटर पहुँचें पवन सिंह की जन्म भूमि नयका बरका बैजु टोला छपरा । जहाँ उन्होने गांव का इस ब्यान बाजी पर जायजा लिया । उसी दौरान उनके बडे भाई संतोष सिंह उर्फ़ पप्पु से उनकी मुलाकात हुई, उन्होने बहुत सारी बातो का खुलासा किया । साथ ही साथ उनके भाई अरविंद सिंह एवं गरजियन स्वरूप अरविंद गिरी ने भी फिल्म को लेकर बहुत सारे खुलासे किए, अरविंद गिरी ने बातचीत के दौरान बताया की छपरा जिला ही नही बल्की पुरा पूर्वांचल मे ये मुद्दा एक चर्चा का विषय बना हुवा है , ग्रामवासी ये बात मानने को तैयार ही नही है, कि पवन सिंह किसी का हक मार सकते है , सभी ग्रामवासी कहते है कि हम पवन सिंह को बचपन से हम जानते है वो एक अच्छे इंसान के साथ साथ मिलनसार स्वभाव के आदमी है, अपको बता दे कि बलमुआ थानेदार के पार्ट 1 से-4 तक देसी तडका फिल्म प्रोडक्शन के युटुयुब चैन पर रिलिज हो चुके है ///

Recommended