बीबी गाने में दिखा कंगना का संघर्ष

  • 4 years ago
बॉलीवुड डेस्क. 24 जनवरी को रिलीज होने जा रही फिल्म पंगा का गाना बीबी रिलीज हो गया है। इस गाने में कंगना वर्कआउट करने से बचती दिख रही हैं और उनका परिवार उन्हें फिटनेस के [प्रति जागरूक होने के लिए मोटिवेट करता दिख रहा है। फिल्म में जस्सी गिल उनके पति के रोल में हैं।