बीजेपी की गोड्से, ऑरंगजेब और गोरों वाली तानाशाही नहीं चलने देंगे: जयवीर शेरगिल

  • 5 years ago
नागरिकता क़ानून के ख़िलाफ़ दायर याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट में 22 जनवरी यानि आज की सुनवाई समाप्त हो चुकी है। सरकार के इस नए क़ानून के ख़िलाफ 144 याचिकाएं दायर हैं। कोर्ट ने केन्द्र सरकार को इन सभी 144 याचिकाओं का जवाब देने के लिये चार हफ़्ते का वक़्त दिया है।
इसपर हमारे सहयोगी अजय झा ने कांग्रेस प्रवक्ता जयवीर शेरगिल से बीत की। उन्होंने कहा कि भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस को उम्मीग है कि देश की जो अधिकतर जनता जो इस असंवैधानिक क़ानून से पीड़ित हैं उन्हें सुप्रीम कोर्ट से न्याय मिलेगा।
उन्होंने कहा कि देशभर में चल रहे महिलाओं और युवाओं का विरोध-प्रदर्शन से जनता ने अपना फैसला सुना दिया है कि बीजेपी की ये गोडसे वाली मांसिकता, ऑरंगजेब वाली मांसिकता, गोरों वाली मांसिकता जो डिवाइड एंड रूल चलाना चाहती थी। ऐसी तानाशाही हम नहीं चलने देंगे।

more @ gonewsindia.com

Recommended