CAA पर फिलहाल रोक नहीं, हर सवालों का CJI ने दिया जवाब | Oneindia Hindi

  • 4 years ago
The Supreme Court held an important hearing on the Citizenship Amendment Act on Wednesday. During the hearing, the Supreme Court refused to ban the CAA for the time being. Along with this, in four weeks, the central government has called for a response. During the hearing, Chief Justice SA Bobde said that CAA cannot be banned now. The judges responded to every question the CAA asked in court.

सुप्रीम कोर्ट में बुधवार को नागरिकता संशोधन कानून पर अहम सुनवाई हुई। सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने सीएए पर फिलहाल रोक लगाने से इंकार कर दिया। इसके साथ ही चार हफ्तों में केंद्र सरकार से जवाब तलब किया है। सुनवाई के दौरान चीफ जस्टिस एसए बोबडे ने कहा कि सीएए पर अभी रोक नहीं लगाई जा सकती है। सीएए पर कोर्ट में पूछे गए हर सवाल पर जजों ने जवाब दिया।

#CAA #CJI #SupremeCourt