जानें क्यों एम एस धोनी हैं एक कप्तान के तौर पर सबसे ख़ास?

GoNewsIndia

by GoNewsIndia

77 views
या आप जानते है की एम एस धोनी के नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज़्यादा मैच में कप्तानी करने का रिकॉर्ड है। एम एस धोनी ने 331 मैचों में कप्तानी का दायित्व निभाया है जिसमें 199 वनडे, 60 टेस्ट और 72 T20I शामिल हैं।
धोनी के नेतृत्व में भारत ने कई बड़े टूर्नामेंट्स जीते है, जिनमें से कुछ बड़े मैच ये रहे:-
- 2007 में साउथ अफ्रीका में खेला गया पहला वर्ल्ड T20
- 2011 में भारत में खेला गया वर्ल्ड कप
- 2013 में इंग्लैंड में खेली गई चैंपियंस ट्रॉफी
- एशिया कप (2010 से 2016)
इसके अलावा 2009 में पहली बार टीम इंडिया को टेस्ट में अपनी कप्तानी में धोनी ने ही नंबर 1 बनाया।
More news@ www.gonewsindia.com