करंट लगने से युवक की मौत, पेड़ की डाल काटते समय हुआ हादसा

  • 4 years ago
श्रावस्ती के मल्हीपुर से बाबागंज रोड पर एक युवक की करंट लगने से मौत हो गई। दरअसल रास्ते में 11000 विद्युत लाइन पास से गई थी जिससे युवक करंट की चपेट में आ गया और उसकी मौत हो गई। दरअसल 55 वर्षीय व्यक्ति बकरी के चारा के लिए डाल की टहनिया काट रहे थे तभी उन्हें करंट लग गया। रास्ते पर जा रहे राहगीरों ने थाना मल्हीपुर पुलिस को सूचना दिया। मौके पर पहुंची मल्हीपुर की पुलिस अमित सिंह एस आई ,राजकुमार पान्डेय एस आई , सच्चिदानन्द एस आई ,व कान्स्टेबल प्रिन्स चौधरी ने पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजने की कार्य वाही शुरू कर दिया।वहीं परिवार के लोगो में इस दर्दनाक मौत से कोहराम मचा हुआ है।