राजस्थान पंचायत चुनाव 2020 : सीकर के पुराना बास पंचायत में 97 साल की विद्या देवी बनीं सरपंच

  • 4 years ago
97-year-old-vidhya-devi-elected-sarpanch-of-purana-bas-sikar-rajasthan

जयपुर। राजस्थान पंचायत चुनाव 2020 में शुक्रवार को पहला चरण शांतिपूर्वक सम्पन्न हो गया। राजस्थान की 87 पंचायत समितियों की 2 हजार 726 ग्राम पंचायतों में वोट डाले गए। शाम पांच बजे मतदान समाप्ति के तुरंत बाद मतों की गणना की गई। सीकर जिले के पुराना बास ग्राम पंचायत में 97 वर्षीय महिला के सरपंच बनने की खबर है।