• 5 years ago
A liver transplant condition occurs when a person's liver is damaged to such an extent that his life is in danger. Liver is usually taken for liver transplant of someone who has donated their liver while alive. Many times, one's relatives also donate their organs after their relative's death, giving new life to the needy. But the special thing is that now a donor will be able to donate some part of his liver even while alive and save the life of another person. This process of giving some part of his liver by the living donor to save the life of another person. The living donor is called a liver transplant.

लिवर ट्रांसप्लांट की स्थिति तब आती है, जब किसी व्यक्ति का लिवर इस हद तक डैमेज हो चुका हो कि उसकी जान पर खतरा मंडरा रहा हो। आमतौर पर लिवर ट्रांसप्लांट के लिए लिवर किसी ऐसे व्यक्ति का लिया जाता है, जो अपने जीवित रहते हुए अपना लिवर डोनेट कर चुका हो। कई बार किसी के परिजन भी अपने संबंधी की मृत्यु के बाद उसके अंगों को डोनेट कर देते हैं, जिससे जरूरतमंद लोगों को नई जिंदगी मिलती है। लेकिन खास बात यह है कि अब जीवित रहते हुए भी कोई डोनर अपने लिवर का कुछ पार्ट डोनेट कर सकेगा और दूसरे व्यक्ति की जान बचा सकेगा।जीवित डोनर द्वारा अपने लिवर का कुछ हिस्सा दूसरे व्यक्ति की लाइफ सेव करने के लिए देने की इस प्रक्रिया को लिविंग डोनर लिवर ट्रांसप्लांट कहते हैं।

#LiverTransplantFacts #LiverTransplantCriteria

Recommended