• 4 years ago
Virat Kohli-led Indian side would be looking to make amends when they take on Australia in the second one-day international at Saurashtra Cricket Association Stadium in Rajkot on Friday (January 17). Weather in Rajkot is good. Sun will be shining bright in Rajkot on Friday. There is no chance of rain whatsoever and dew might come into play in the evening. Also, flat pitch is expected to be on offer and the batsmen will enjoy their time in the middle in Rajkot.

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा वनडे मैच राजकोट में खेला जाएगा. तीन मैचों की वनडे सीरीज में टीम इंडिया इस समय 1-0 से पिछड़ रही है. लिहाजा, भारत के लिए ये मैच करो या मरो जैसा है. ऐसे में स्पिनर्स मध्य के ओवरों में कामयाब हो सकते हैं. हालांकि, शरूआती ओवरों में तेज गेंदबाजों को हल्की स्विंग मिल सकती है. ऐसे में तीन पेसर्स के साथ शायद ही हम भारतीय टीम को इस मैदान पर खेलते हुए देखें. ये तो थी पिच के मिजाज की बात. अगर, हम मौसम के मिजाज की बात करें तो बारिश की दूर-दूर तक कोई संभावना नहीं है. रात के समय में ड्यू फैक्टर ख़ास भूमिका निभा सकता है. वैसे, दिलचस्प बात ये है कि चेज का पीछा करने उत्तरी कोई टीम इस मैदान पर आज तक जीत नहीं पाई है.

Category

🥇
Sports

Recommended