दुनिया के सबसे रईस शख्स आए भारत, बच्चों के साथ पतंग उड़ायी

  • 4 years ago
दुनिया के सबसे अमीर शख्स अमेजन के फाउंडर औऱ सीईओ जेफ बेजोस भारत आए। उन्होनें दिल्ली के राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रृद्धांजलि दी। वो यहां अमेजन समिट में शामिल हुए और उन्होनें भारत में दो घोषणाएं की। साथ ही बेजोस ने अमेजन समिट से पहले दिल्ली में बच्चों के साथ पतंग भी उड़ाई। इस दौरान एक बच्ची ने सवाल किया कि क्या आपने पहले कभी पतंग उड़ाई है। बेजोस ने कहा- जब बच्चा था, तब पतंगें उड़ाता था। उन्होनें बच्चों को शुक्रिया बोला और कहा कि आपने बहुत अच्छा सिखाया।