• 5 years ago
The scale of beauty is many. The beauty of acting in Bollywood also counts with beauty. In such a situation, when it comes to Rekha, the beauty of Rekha, the evergreen actress who rules millions of hearts, is less to be praised. Rekha is currently turning 65. Having seen in the film industry for more than two decades, it seems that increasing age is not having any effect on the line. It is not that this beauty is only given by God, to maintain this beauty, she takes care of herself. This is the reason why his loved ones always want to know how Rekha takes care of herself, which makes her look younger even at this age. Sometimes during an interview, Rekha has revealed the secrets of her 'ageless beauty'. Let's know what are the secrets of Rekha's beauty.

खूबसूरती के पैमाने कई हैं। बॉलीवुड में सुंदरता के साथ अभिनय का सौंदर्य भी अपने मायने रखता है। ऐसे में बात जहां रेखा की आती है तो सुंदरता और अभिनय के साथ-साथ लाखों दिलों पर राज करने वाली सदाबहार अभिनेत्री रेखा की खूबसूरती की जितनी तारीफ की जाए कम है। रेखा इस समय 65 साल की हो रही हैं। दो दशक से ज्यादा समय फिल्म इंडस्ट्री में देख चुकी ऐसा लगता है बढ़ती उम्र का रेखा पर कोई असर ही नहीं हो रहा है। ऐसा नहीं है की ये खूबसूरती केवल भगवान की देन है, अपनी इस खूबसूरती को बरकरार रखने के लिए वो अपना ख्याल रखती हैं। यही वजह है कि उनके चाहने वाले हमेशा जानना चाहते हैं कि रेखा अपनी किस तरह देखभाल करती हैं जिससे इस उम्र में भी जवां नजर आती हैं। कभी एक इंटरव्यू के दौरान रेखा ने अपनी 'एजलेस ब्यूटी' के राज खोले हैं। आइए जानते हैं क्या हैं रेखा की खूबसूरती के राज।

#Rekha #RekhaBeautySecret

Category

People

Recommended