Iqbal Abdullah helps a poor kid during Ranji Trophy practice session | वनइंडिया हिंदी

  • 4 years ago
Former KKR Player Iqbal Abdullah was seen helping a poor kid during Ranji Trophy practice session. Iqbal Abdullah was one of the promising cricketer during IPL season 4 and he played for RCB, KKR in IPL. In IPL season 4, Iqball Abdullah was awarded with emerging player of the tournament for his all-round performance. Now, he is playing for sikkim team in domestic circuit.

इकबाल अब्दुल्ला, आईपीएल में कभी ये नाम सबके जुबां पर रहता था. आईपीएल सीजन 4 में इकबाल अब्दुल्ला का जलवा था. अपने शानदार प्रदर्शन से उन्होंने केकेआर को आईपीएल खिताब जिताने में अहम भूमिका निभाई थी. उस सीजन इकबाल अब्दुल्ला को इमर्जिंग प्लेयर ऑफ़ द टूर्नामेंट का अवॉर्ड भी मिला था. आईपीएल की कामयाबी मिलने के बाद इकबाल अब्दुल्ला बहुत जल्द ही ढलान पर चले गए. खराब फॉर्म की वजह से इकबाल अब्दुल्ला टीम में अपनी जगह पुख्ता नहीं कर सके. साल 2017 में आखिरी बार उन्होंने आरसीबी के लिए मैच खेला था. बीते तीन-चार सालों से इकबाल अब्दुल्ला सुर्ख़ियों में नहीं थे. लेकिन, अचानक अब उनकी चर्चा होने लगी है.
#IqbalAbdullah #RanjiTrophy #KKR

Recommended